
गंभीर मामलों में वांछित गो-तस्कर मुठभेड़ में दबोचा गया
मड़िहान में पुलिस मुठभेड़, वांछित गो-तस्कर घायल होकर गिरफ्तार
अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद, एक आरोपी फरार
मीरजापुर। थाना मड़िहान पुलिस ने सोमवार को जुड़िया जंगल क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक वांछित गो-तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि एक अन्य तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में गो-तस्करी व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को थाना मड़िहान क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 10 गोवंशों को बरामद किया गया था। उस दौरान तस्करों ने पुलिस टीम को वाहन से कुचलने का प्रयास कर फरार हो
गए थे। इस मामले में थाना मड़िहान में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
22 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित गो-तस्कर जुड़िया जंगल में मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई
जवाबी कार्रवाई में संजय भारती निवासी जमालपुर के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
मुठभेड़ स्थल से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय भारती के विरुद्ध मीरजापुर और चंदौली जनपदों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक मड़िहान बालमुकुन्द मिश्रा तथा चौकी प्रभारी पटेहरा अमरनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।















