समाचारगंभीर रोगों का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या-MIRZAPUR

गंभीर रोगों का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – नरायनपुर(मिर्जापुर) “जीवन शैली से दीर्घायु की ओर” कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल शिक्षण संस्थान सिकिया में निग्मा इंटरनेशनल और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए डॉ.राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या भिन्न भिन्न तरह के रोग तीव्र गति से हो रहे हैं। नए-नए बैक्टीरिया और वायरस भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।हर घर में एक रोगी निश्चय ही मिल जाएगा।मनुष्य का आयु काल घटने के साथ ही साथ आर्थिक क्षति भी हो रही है।प्राचीन काल में लोग एक निश्चित दिनचर्या का पालन करते थे ।आहार भी सीमित मात्रा में करते थे।लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली गड़बड़ हो गई है। हमारे खाने, पीने, सोने, जागने का कोई निश्चित समय नहीं है इसीलिए हम गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।जीवनशैली से दीर्घायु की ओर कार्यक्रम के जरिए हम अपनी जीवन शैली में सुधार कर स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व्यतीत कर सकते है। इस दौरान प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह,कैलाश योगी, ओमप्रकाश सिंह, अमरनाथ यादव, आशीष पटेल, अमरजीत सिंह, संगीता अग्रहरि, सन्तोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं