समाचारगंगा को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी - उर्जा राज्य मंत्री

गंगा को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी – उर्जा राज्य मंत्री

उर्जा राज्यमंत्री ने विन्ध्याचल में प्रदर्शनी वा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मीरजापुर,, 30 सितम्बर, 2019- माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्रमेला में जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में जिला सूचना कार्यालय द्वारा स्थानीय रोडवेज परिसर में लगाये गये चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदेश के राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरक्त ऊर्जा स्रोत, रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा रविवार को देर रात्रि फीता काटकर प्रदर्शनी व माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर शुभरम्भ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्य मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री के द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा गया। अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि नमामि गंगे विषय एवं उ0प्र0 सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के नीतियों, उपलब्धिया व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लगायी गयी प्रदर्शनी देश व प्रदेश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं के लिये जहां आकर्षण का केन्द्र रहेगा वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त होगी जिससे लोग उसका लाभ उठा सकेगेे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ की का सभी के लिये सन्देश हैं पावन गंगा के पानी को निर्मल व स्वचछ बनाने में सभी जन मानस का सहयोग होना चाहिण्। उन्होंने कहा कि जनआन्दोलन के बिना कोई कार्य सम्भवा नहीं है अत सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि गंगा में अपने घरोे व मुहल्ले का पानी, कचरा नहीं डालेगें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ भी सभी लोग अपनाये और अपने घरों के आस-पास सफाई रखे, पालीथीन, थर्माकोल के सामान आदि पूरी तरह प्रतिबन्धित है अतएव कोई भी यात्री मेला क्षेत्र में पालीथीन आदि का प्रयोग न करें और न ही दुकानदार पॉलिथीन , थर्माकोल का प्रयोग करें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये सभी कलाकारों की सराहना करते हुये कहा कि देवी जी के धाम में यात्रियों को मनांरंजन के लिये जो कलाकार करा रहे वे इस धाम से आर्शीवाद लेकर आगे बढेगें और देख में जनपद का नाम रोशन करेगें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने कलाकारों व प्रदर्शनी की सराना करते हुये कहा कि लोग आये और प्रदर्शनी में लिखे योजनाओं को पढ़ो और उसका लाभ उठायें। संयुक्त निदेशक, सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनउ विनोद कुमार पाण्डेय के द्वारा कलाकारों को अंगवस्त्र व देवी जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, विरष्ठ लिपिक आफताब खाॅं, बालमुकेन्द सहित जो लोग इस बडे आयोजन को सफल बनाने के लगे हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं। कहा कि देवी के धाम में प्रदर्शनी व सांस्कृतिक क्रम के लो भी सहयोग अपेक्षित होगा सूचना निदेशालय द्वारा किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम वाराणसी से आये मनीश शर्मा के द्वारा नमामि गंगे पर आधरित कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। मनीश के द्वारा ही दुर्गा जी पर आधारित महिशासुर मर्दनी सहित कई भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में जौनपुर से आयी लोकगीत गायिका भावना सिंह के द्वारा ’’ झूलत-झूलत माई के लागे पिययसिया, त हेरे लागिन न वहीं मालिन के महलिया……….’’एवं लहले आइया हो भइया विन्ध्याचल से चुनरी….. सहित अनेक लोगकगीत सुनाकर लोगो को भक्तिमय किया। इसी क्रम अम्बेडकनर से आये लोकगायक घमेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा कई हास्यगीत व देवी सुनाया गया। मीरजापुर के लोकगायक शिवलाल गुप्ता के द्वारा देवी गीत सहित कई लोकगीत सुनाया गया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि विन्ध्याचल में पूरे नवरात्र मेला पर भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आये हुये श्रद्धालुओं के लिये किया जायेगा तथा सरकार के योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये चित्र प्रदर्शनी लगा रहेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं