मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता
राजगढ़ से भाजपा के प्रमुख पद के उम्मीदवार गजेंद्र ने किया नामांकन । गुरुवार को विकास खंड राजगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी गजेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने खुद उपस्थित रहकर नामांकन कराया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह , जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद के मालवीय रमाशंकर सिंह पटेल मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के मालवीय कहे जाने वाले जगदीश सिंह पटेल के बेटे गजेंद्र प्रताप सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया ।गजेंद्र प्रताप सिंह के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने के बाद सिर्फ राजगढ़ क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समूचे जनपद में हर्ष का माहौल देखा गया ।जगदीश सिंह पटेल की लोकप्रियता और निरंतर समाज के प्रति समर्पित रहने का परिणाम लोगों ने देखा। इलाके के लोगों का कहना था कि नक्सली क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के अलावा इलाके के लोगों की हर जरूरत पर सदैव जगदीश सिंह पटेल सामने खड़े नजर आए ,जिसके परिणाम के चलते नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों का ही समर्थन नहीं बल्कि इलाके के लोगों के भारी समर्थन का परिणाम रहा कि गजेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध राजगढ़ के ब्लाक प्रमुख चुन लिए गए ।क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी मिठाइयां खिलाई फूल मालाओं से जगदीश सिंह पटेल के अलावा उनके बेटे गजेंद्र प्रताप सिंह को इलाके के लोगों ने लाद दिया ।तो वही नवनिर्वाचित राजगढ़ के ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी ।जनता ने हमको मौका दिया है विकास के समस्त कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे ।गजेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने क्षेत्र के समस्त सम्मानित जनता और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
गजेंद्र प्रताप सिंह के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने पर भाजपा में हर्ष
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5