
आज दिनांकः04.05.2024 को थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्रांतर्गत द्वारा रजौहा बाजार से गढ़वा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ग्राम शेरुवा सिवान में रोड के दाहिने तरफ एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुआ । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष मड़िहान मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाह की जा रही है । मृतक के बाएं हाथ पर सोमारी राम आसरे हिंदी में अंकित है जिसके जरिए पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है । प्रथम दृष्टया देखने, मौजूद लोगों के वार्ता करने तथा मृत व्यक्ति पाये जाने वाले स्थान का भौतिक निरीक्षण करने पर दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाह की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।