
दिनांक 25 ,1, 2023
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल गस्त/भ्रमण कर सुरक्षा का लिया गया जायजा, भीड़-भाड़ वाले स्थानों की सघन चेकिंग कराते हुए सुनिश्चित की गयी सुरक्षा व्यवस्था––*
दिनांक- 25.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के शहर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया । इस दौरान सड़क पर दुकानदारों, आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा आम जन-मानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करायी गयी व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी/हल्का प्रभारीगण द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पैदल गश्त/भ्रमण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारीगण डॉग स्क्वाड टीम तथा अन्य दस्तों से भी रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग करायी गयी।