समाचारगणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड का मीरजापुर पुलिस द्वारा किया...

गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड का मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया ग्रैण्ड रिहर्सल

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 24.01.2021 को गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड का मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया फाइनल ग्रैंड रिहर्सल , पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गयी । गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि (ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री,उ0प्र0) होंगे । फाइनल ग्रैण्ड रिहर्सल में तीन परेड कमाण्डर, एनसीसी बालिका व बालक आदि सहित सात टोलिया, मोटरसाइकिल दस्ता, फील्ड यूनिट, यूपी-112 पुरूष व महिला, बज्र वाहन, रेडियो शाखा, सीसीटीएनएस, एन्टी रोमियो/महिला मिशन शक्ति आदि सहित वाहन दस्ता की कुल दस टोलिया सम्मिलित रही । उक्त ग्रैण्ड रिहर्सल परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर व ऑपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं