गरीबों ने चेयरमैन से लगाया पीएम आवास के लिए गुहार-MIRZAPUR

36

VIRENDRA GUPTA- अहरौरा(मिर्जापुर)
अहरौरा स्थित सामुदायिक भवन में नगर के गरीब महिलाओं ने अहरौरा नगर पालिका के चेयरमैन गुलाब मौर्या से प्रधानमंत्री आवास मिलने में देरी को लेकर गुहार लगाया।चेयरमैन द्वारा मामले को तुरन्त संज्ञान में लेकर सम्बंधित लेखपाल,जेई को बुलाकर आवास के लिए पात्र और अपात्र लोगों की जांच करने के लिए सामुदायिक भवन में मीटिंग किया।नगर की पात्र गरीब महिलाओं एवं परिवार को जल्द से जल्द कागजी कार्यवाही पूरी कर आवास दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही चेयरमैन ने महिलाओं को बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर आपसे घुस मांगता है तो उसकी शिकायत तुरन्त करें।ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो सके |