समाचारगरीब एवं पात्र पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति शादी अनुदान हेतु shadianudan.up.nic.in ...

गरीब एवं पात्र पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति शादी अनुदान हेतु shadianudan.up.nic.in पर आनलाइन करे आवेदन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति समिति एवं जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 19 अगस्त 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों के शादी अनुदान स्वीकृति समिति एवं जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों

के पुत्रियांे के शादी के लिये शादी अनुदान योजना संचालित है जिसमें अनुदान की धनराशि रू0 20000 दिया जाता है। उन्होने यह भी बताया कि निदेशालय स्तर से 93.60 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें 468 लोगों को लाभानित किया जाना है गरीब एवं पात्र पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति shadianudan.up.nic.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शादी वित्तीय वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए, आवेदन शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद किया जा सकता हैं। आनलाइन आवेदन कर अपने ब्लाक/तहसील में हार्ड कापी जमा कर सकते हैं इसके पश्चात आवेदन

ब्लाक/तहसील से सत्यापन होकर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पास आएगा इसके पश्चात पात्र व्यक्ति को अनुदान की धनराशि रुपया 20000 संबंधित आवेदक के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि अब तक 307 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें 77 लोगों का आवेदन खंड विकास अधिकारी द्वारा अनुदान हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को प्रेषित किया गया है अवशेष 230 लाभार्थियों को लाभान्वित करने की कार्रवाई की जा रही हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो आवेदन प्राप्त हुये हैं उनका नियमानुसार सत्यापन कर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जो आवेदन ब्लाक स्तर पर लम्बित हैं उसे नियमानुसार निस्तारित करें। उन्होने ग्रामीण अंचलों में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रधानों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाय ताकि अधिक से अधिक


पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकें। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं