गरू पूर्णिमा के दृष्टिगत मिर्जापुर में कई आश्रमों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीएम ने किया निरीक्षण

108

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गरू पूर्णिमा के दृष्टिगत बैठक व आश्रम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 04 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सक्तेशगढ़ के परम हँस आश्रम सक्तेशगढ़ में आगामी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओ की भीड़ की सम्भावना के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक तथा आश्रम का निरीक्षण किया।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति बनाए रखी जाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में यदि तकनीकी फाल्ट आ जाता है और आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जनरेटर आदि की भी व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत अग्श्मिन उपकरण व बालू की पर्याप्त मात्रा रखा जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन शिफ्टो में सफाई कर्मियों कह ड्यूटी लगवाए व अस्थायी शौचालय बनवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पार्किंग स्थल पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकरो की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेडिकल टीम, एम्बुलेंस व दवाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वन क्षेत्र के अन्तर्गत वन विभाग के अधिकारी निरंतर पेट्रालिंग करते रहें। उन्होंने फूड सेफ्टी टीम को भी गुरू पूर्णिमा के दिन रहने का निर्देश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम की तरफ आने वाले रास्तो में जहां-जहां मोड़ है उन सभी स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी आन वाले श्रद्धालुओ से मधुर व्यवहार रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व आश्रम के व्यवस्थापक उपस्थित रहें।