गर्भपात कराने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*

154

*1. थाना को0 देहात पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0 देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.08.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला-फुसला के शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भपात करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0-332/2025 धारा 69,89 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0 देहात को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी-पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः20.08.2025 को उप-निरीक्षक भरतलाल पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत पिपरहिया अर्जुनपुर नहर पुलिया पास से नामजद अभियुक्त दीपू बिन्द उर्फ दीपनारायण बिन्द पुत्र बेचूलाल बिन्द निवासी हरिहरपुर बदौली थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 69,89,351(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0 देहात-05
थाना विन्ध्याचल-03
थाना लालगंज-03
थाना अहरौरा-02
थाना जिगना-01
थाना कछवां-01
थाना हलिया-02
थाना ड्रमण्डगंज-01