*दिनांक 26.12.2020*
*अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्राओ/ महिलाओ को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए किया गया जागरुक —*
उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है, इस अभियान के तहत आज दिनांक 26.12.2020 को थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा गंगा देवी स्कूल अहरौरा में, उ0नि0 रविप्रकाश थाना कोतवाली देहात द्वारा जीडी बिनानी कालेज में जागरुकता, थानाध्य़क्ष जमालपुर द्वारा महादेव ईट भट्ठा पर महिलाओं एवं बालिकाओं को “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन व उनके अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया एवं विभिन्न थाना क्षेत्रो में एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है । जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग एवं प्रशासन द्वारा महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ, सोशल साइट के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ के विषय में भी जागरूक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी, महिलाओ से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में जागरुकता हेतु जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), महिला के अधिकारो / कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए 102 नंबर पर एंबुलेंस की सुविधा दी गई
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5