समाचारगर्भवती संगम देवी की जिला अस्पताल में मौत, मिर्जापुर

गर्भवती संगम देवी की जिला अस्पताल में मौत, मिर्जापुर

*आज दिनांक 05.07.2020 को प्रात: थाना को0शहर क्षेत्र के घण्टाघर निवासी संगम देवी उम्र लगभग-25 वर्ष जो 09 माह की गर्भवती थी, पेट में दर्द होने पर उसके पति द्वारा जिला महिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक नें संगम देवी को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी को0शहर मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, मृतका का विवाह वर्ष-2014 में हुआ था उसके मायके झारखण्ड हजारीबाग को सूचित कर दिया गया है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं