सेवा भाव के साथ अधिकारी नवरात्र मेला में करे ड्यूटी
ड्यूटी में समयबद्धता महत्वपूर्ण, यात्रियांे के साथ पुलिसकर्मी नम्र व्यवहार के साथ आये पेश – डी0आई0जी0
प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुये मेला में करे कार्य
मेला में आने वाले श्रद्धालु हमारे जनपद के अतिथि -जिलाधिकारी
मेला के दृष्टिगत सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो सहित पुलिस कर्मियो को आयुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्बोधित
जोनलवार व सेक्टरवार अधिकारियो से भ्रमण के उपरान्त लिया गया फीडबैक
मीरजापुर 25 सितम्बर 2022- माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आज दिनांक 25/26 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला में मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु आज डेफोडिल पब्लिक स्कूल के सभागार में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षण आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा मेला में तैनात सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियो तथा पुलिस कर्मियो सहित अन्य बुनियादी सुविधाओ के लिये लगाये गये प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर मेला ड्यूटी के बारे में प्रत्येक बिन्दु पर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियो कर्मचारियो व पुलिस अधिकारियो व कर्मियो को कर्तव्य एवं निष्ठा के प्रति शपथ भी दिलायी गयी।
तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपरान्ह 04 बजे प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ बैठक कर अधिकारियो के द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के उपरान्त तैयारियो का फीडबैक लिया गया।
डेफोडिल पब्लिक स्कूल में सभी को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी सौभाग्यशाली है कि उन्हे माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। अतएव सभी अधिकारी मात्र सरकारी ड्यूटी न मानते हुये सेवा भाव के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को सुचारू ढंग से दर्शन कराने के उपरान्त हम सभी को भी देवी माता आर्शीवाद प्राप्त होगा। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुॅचे बिना रिलीवर के आये कोई भी अधिकारी ड्यूटी नही छोड़ेगा। कड़े शब्दो में कहा कि किसी के द्वारा गर्भ गृह में प्रवेश कर दर्शन नही कराया जायेगा तथा निकास द्वार से भी किसी को दर्शन कराने के लिये नही ले जाया जायेगा। उन्होेने कहा कि इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि मन्दिर तक भी किसी के वाहन न ले जाने दिया जाय। जहाॅ पर रोक लगाया गया है वही पर वाहन जा सकेगा। कालीखोह, अष्टभुजा पर भी काफी भारी संख्या में श्रद्धालु रूकते है अतएव वहाॅ पर बच्चो महिलाओ व सभी के सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध करते हुये निगरानी रखी जाय। रामगया घाट पर तारा देवी का मन्दिर पर भी तांत्रिको की भीड़ होती है वहा पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को विशेष सर्तकता बरतनी होगी। उन्होने कहा नाव का संचालन पूर्णतया बन्द रहेगा। कभी-कभी देखने में आया है कि गंगा पार चील्ह की तरफ से नाव लेकर लोग आ जाते है चील्ह थानाध्यक्ष द्वारा वहाॅ पर भी विशेष निगरानी रखी जाय। गोताखोर के नाम व मोबाइल नम्बर कंट्रोल रूम सहित मजिस्ट्रेट के पास अवश्य होने चाहिये। दिव्यांगजनो के दर्शन कराने हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था हो। उन्होने कहा कि सभी लोग सेवा भाव और निष्ठा पूर्वक कार्य सुनिश्चित करें।
उप पुलिस महानिरीक्ष आर0पी0 सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगो का आवागमन काफी कम रहा हैं। परन्तु इस बार भारी संख्या में लोग माँ के दर्शन के लिये आ सकते हैं। उन्होने कहा कि समयबद्धता से ड्यूटी प्वाइंट पर पहुॅचना सबसे महत्वपूर्ण हैं। पुलिस कर्मियो को हिदायत देते श्रद्धालुओ के साथ नम्र व्यवहार से पेश आये। यदि कोई भूलवश गलत दिशा में भटक गया हो या कोई गंगा घाट मन्दिर, स्टेशन आदि का मार्ग पूछता है तो उसे सही मार्ग दर्शन दिया जाय। उन्होने कहा कि मन्दिर के प्रवेश द्वार पूरी चेकिंग के बाद ही व्यक्ति को जाने दिया जाय। किसी भी दशा में कोई अवांछनीय व्यक्ति व वस्तु न जाने पाये। महिलाओ की सुरक्षा व उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी प्रशासनिक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के अधिकारी जिनकी साथ में ड्यूटी लगायी गयी है आपस में समन्वय बनाये रखे एक दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे ताकि मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें। पूरा मेला क्षेत्र में किसी के अनुपस्थित होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी यदि किसी को कोई समस्या आती है तो अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवश्य अवगत करा दे ताकि उसके स्थान पर किसी की ड्यूटी लगायी जा सकें। हम सभी के यह सुनहरा मौका कि माँ भगवती के धाम में कार्य करने का मौका मिला हैं। सभी लोग पूरे मुस्तैदी के साथ कार्य सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला के पुलिस व्यवस्थाओ, वाहन स्टैण्ड, खोया पाया केन्द्र, कंट्रेाल रूम, यातायात डायवर्जन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि नटवा तिराहे से गैपुरा चैराहे तक स्कूल बसो को छोड़कर किसी भी भारी वाहन का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। इसके लिये रूट डायवर्जन किया गया हैं। उन्होने संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
तदुपरान्त अपरान्त 04 बजे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में सभी जोनल व सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियो के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण के उपरान्त बैठक कर फीडबैक भी लिया गया तथा अधिकारियो द्वारा बताये गये कमियो को तत्काल दूर कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर व सभी क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।