थाना क्षेत्र के गडबड गांव निवासी सुबाष मौर्या 35 कि धार दार से गला काट कर रबिवार की रात हत्या कर दी गई।हत्या के बाद शव को गांव मे स्थित धान की कटी फसल के नीचे छुपा कर रख दिया गया। सोमवार को धान फसल उठाते समय किसान शव को देख सन्न रह गया और सुबाष के परिजनो को सूचित किया। घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश राय पहुच गये थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।अपने पिता का इकलौता पुत्र सुबाष मौर्य 19 नवंबर से संदिग्ध परिस्थिति मे घर से गायब था। हत्या का कारण व हत्यारो का पता नही चल सका है। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है।
गला काट कर युवक की हत्या, परिजनो मे कोहराम लालगंज (मीरजापुर)
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5