गली निर्माण में धांधली के मामले में ईओ मिर्जापुर ने दिए जांच के आदेश

21

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बसनहीं बाजार वार्ड में नगर पालिका के द्वारा बनाए जा रहे गली में जबरदस्त भ्रष्टाचार का आरोप इलाके के लोगों ने लगाया है ।बताया गया है कि पिछले रविवार को आनन-फानन में घटिया सामग्री प्रयोग करके गली की ढलाई कर दी गई ।ढलाई के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अच्छे क्वालिटी की सामग्री लगाए जाने का अनुरोध किया मगर लोगों के अनुरोध को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में गुणवत्ता विहीन कार्य कर दिया गया। इसकी शिकायत इलाके के लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कर दिया है। इस प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश से बातचीत के दौरान मिर्ज़ापुर नगर पालिका ईओ ने मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है। चांड्सी गली में गली निर्माण में कई अनियमितताएं की शिकायत की गई हैं ।दो सीवर पाइप के बीच में जॉइंट ठीक से नहीं किया गया है ।सीवर पाइप भी घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया ।उसके बाद ढलाई के पूर्व ना तो गिट्टी डाली गई और ना कुटाई किया गया सीधे मिट्टी पर पन्नी बिछाकर जल्दी बाजी में ढलाई कर दिया गया। लोगों ने आरोप लगाया है कहा जा रहा है कि बरसात के दिनों में गली का पानी कहां जाएगा इसका भी प्रबंधन नहीं किया गया ।घरों की नालियों को सीवर में भी ठीक से मिलाने का कार्य नहीं किया गया। ऐसे में 6 महीने से ज्यादा वक्त इस गली को बनाने में विभाग ने लिया मगर उसके बावजूद भी गुणवत्ता विहीन कार्य से लोगों में आक्रोश देखा गया।