समाचारगली निर्माण में भारी अनियमितता का क्षेत्रीय लोगों ने लगाया आरोप -मिर्जापुर

गली निर्माण में भारी अनियमितता का क्षेत्रीय लोगों ने लगाया आरोप -मिर्जापुर

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाला वार्ड नंबर 28 के पुरानी बजाजी मोहल्ले के चांदसी गली में गली निर्माण में भारी धांधली का आरोप क्षेत्रीय लोगों ने लगाया है। बताया गया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य करने पर कुछ मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जाहिर की लेकिन विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते तमाम नियमावली की अनदेखी करते हुए गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है । आनन-फानन में ढलाई के पूर्व गिट्टी भी नहीं डाली गई । खराब क्वालिटी की गिट्टी और बालू इस्तेमाल किए जाने की शिकायत लोगों ने किया है। गली निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते एक और सरकार के द्वारा अच्छी योजनाओं का लीपापोती ठेकेदार और अधिकारी के द्वारा किए जाने का आरोप लगाया गया। कम मात्रा में गिट्टी का प्रयोग किया गया । पन्नी बिछाकर तब ढलाई का काम जल्दी बाजी में किए जाने से इलाके के लोग गली निर्माण में बरते जाने वाले अनियमितता पर आपत्ति जाहिर किया। सीवर के दो पाइप के बीच में भी जॉइनिंग ठीक से नहीं किए जाने की शिकायत की गई है ।दो सीवर पाइप के बीच में कॉलर की वाइंडिंग ठीक से ना होने से पानी लोगों के घरों में जाएगा और गली भी बैठ जाएगा। बरसात के दिनों में पानी के बहने का भी उचित प्रबंधन नहीं किया गया है। कमिश्नर स्तर पर गली निर्माण की जांच कराए जाने की मांग लोगों ने किया है ताकि गली निर्माण में कर रहे घोटाला को रोका जा सके। जानकारों ने बताया इस सरकार के द्वारा तय मानकों के अनुसार यदि गली निर्माण नहीं कराया जाएगा तो कुछ महीनों में ही गली का नवनिर्माण खराब हो जाएगा और आसपास के लोग परेशान रहेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं