समाचारगले मे साडी़ का फंदा लगा है और मृत पडा है-MIRZAPUR

गले मे साडी़ का फंदा लगा है और मृत पडा है-MIRZAPUR

छानबे। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अधवार गांव मे उस समय हडकम्प मच गया जब शनिवार को करीब साढे दस बजे परिजन देखा कि सुनील कुमार 22वर्ष पुत्र हरिश्चन्द्र के गले मे साडी़ का फंदा लगा है और मृत पडा है ।बताया जा रहा है कि जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव निवासी सोनू जिसका ननिहाल है आया था शुक्रवार की रात खाना के बाद दोनों छत पर सोने चले गए थे ।शनिवार की सुबह सोनू शौच जाने के लिए लोटा मे पानी लेकर निकला और वापस नही आया ।मृतक के मा पिता व बहन जब कटाई करके लौटे और सुनील की खोज करने लगे और छत पर गए तो औधें मुह मृत पडा़ था ।परिजन सुबह खेत मे काम करने चले गए जब साढ़े दस बजे के करीब आए और छत पर गए तो दृश्य देख आवाक रह गए और कोहराम मच गया ।सूचना पहुंची विन्ध्याचल पुलिस शव को कब्जा मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा तथा घटना की छानबीन मे जुट गई है ।सुनील कुमार तीन बहनो मे एकलौता भाई था और अविवाहित था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं