समाचारगल्ले की दुकान की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर-राजकुमार

गल्ले की दुकान की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर-राजकुमार

9453821310-मिर्जापुर ,के ग्राम पंचायत पंजरा विकासखंड लालगंज जिला मिर्जापुर के पुन्नू ,राजकुमार ,अंगद आदि लोगों ने क्षेत्र के सरकारी गल्ले की दुकान की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर किया था ,राजकुमार का कहना है कि ग्राम पंचायत पंजरा के उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता होने के बावजूद भी दुकान संचालक के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई ,जिससे प्रार्थी पुन्नू ,राजकुमार और अंगद सरकारी व्यवस्था से खफा दिखाई दे रहे हैं |इन लोगों का आरोप है कि जांच पूर्ति निरीक्षक के द्वारा ग्राम पंचायत पंजरा में जाकर जांच भी किया गया अनियमितताएं भी सामने आई उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होना लापरवाही के साथ साथ अपराधियों को शह देने की भी बात कही जा रही हैं | राजकुमार मिर्जापुर जिला के डीएसओ कार्यालय पर अपनी समस्या बताते हुए कहां की गृहस्थ कार्ड धारकों को पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद भी खाद्यान्न व मिट्टी तेल का वितरण नहीं किया गया है प्रशासन को चाहिए सख्त कार्रवाई की जाए जिससे लोगों को सस्ते दर पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं