9453821310-छानबे दुराचार के एक आरोपी को पुलिस ने पकड कर भेजा जेल
जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव मे बलात्कार के मामला को उठापटक के बाद जिगना पुलिस ने शनिवार को दोपहर बाद धारा 376व 3/4पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल जांच हेतु भेजने की तैयारी की जा रही है ।पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत मे ले लिया है बताया जाता है कि एक गांव की 14वर्षीय बालिका अपनी छोटी बहन के साथ कोठरामिश्रान गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12बजे स्नान करने गई थी कि इलाहाबाद जनपद के मांडा़ थानाक्षेत्र दिघिया गांव निवासी भी स्नान कर रहा था जो ससुराल मे रह रहा है, ने बालिका को थोडे गहरे पानी मे खींच कर वहीं पर दुष्कर्म करने का आरोप है ।पीडिता की मां का आरोप है कि जब उसकी छोटी लडकी भाग कर घर आयी और बहन को पानी मे खींचने की जानकारी दी तो भाग कर घाट पर गई तो उसकी पुत्री बेहोशी हालत मे पडी थी पानी का छीटा देने के कुछ देर बाद होश आया तो आप बीती बताई तो थाने आयी । लेकिन जब मामला कुछ लोगों ने उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया तो पुलिस ने शनिवार की दोपहर बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376व 3/4पास्को एक्ट मे दर्ज कर पीडिता की मेडिकल कराने की तैयारी मे जुट गई है उधर आरोपी को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है ।
गहरे पानी मे खींच कर दुष्कर्म करने का आरोप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5