कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 03.800 किग्रा गांजा (कीमत करीब ₹ 30,000/- )के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.01.2020 को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी से 02 नफर अभियुक्त 1- दीपक सोनकर उर्फ करिया पुत्र स्व0 राजेन्द्र सोनकर निवासी लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, 2- महेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 गरीब सोनकर निवासी लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी से 03.800 किग्रा अवैध गांजा के साथ समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरुद्ध क्रमशः—मु0अ0सं0- 21/2020 व मु0अ0सं0- 22/2020 धारा 8/20 NDPS Act. का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त दीपक सोनकर उपरोक्त के पास से 01.700 किग्रा तथा महेन्द्र सोनकर के पास से 02.100 किग्रा अवैध गांजा कुल 03.800 किग्रा बरामद किया गया ।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. दीपक सोनकर उर्फ करिया पुत्र स्व0 राजेन्द्र सोनकर निवासी लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर उम्र—21 वर्ष ।
2. महेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 गरीब सोनकर निवासी लक्ष्मणपुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर उम्र—35 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास—*
दीपक सोनकर उर्फ करिया —
1. मु0अ0सं0-113/2019 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
महेन्द्र सोनकर —
1. मु0अ0सं0-337/2013 धारा 60 आबकारी अधिo थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-1344/2009 धारा 277 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिo थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण—*
अभियुक्तगण के पास से कुल 03.800 किग्रा अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. व0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह , चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
3. उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवां थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
4. उ0नि0 सर्फराज अहमद थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
5. हे0का0 भीम सिह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
6. का0 दारा सिह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
7. का0 सुनील राय थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
8. म0का0 रिचा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
9. म0का0 संगीता त्रिपाठी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5