9453821310- दिनाँक-05-10-2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना कछवाँ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि खप्पर बाबा मन्दिर के पास से अभियुक्त बबलू उर्फ भोला गोंड पुत्र गुलाब गोंड निवासी दर्जियान थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर को 01.100 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कछवाँ में मु0अ0सं0-247/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गांजा बरामद -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5