समाचारगांधी जी के सपनों को साकार करने के विषय पर संगोष्ठी का...

गांधी जी के सपनों को साकार करने के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज महाविद्यालय में बी0 एड0 संकाय द्वारा “महात्मा गांधी के सपनों का भारत” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर नंदजी चौबे पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग के0बी0पी0जी0 कॉलेज मिर्जापुर द्वारा सरस्वती व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर आर0के0 द्विवेदी जीने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के आदर्शो को जीवन में उतार कर ही मानवता का कल्याण हो सकता है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के छोटे से छोटे वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके तभी गांधी जी का सपना साकार होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहां की जन- जन का कल्याण तभी संभव है जब गांधी के सत्य एवं अहिंसा के बताए मार्ग पर लोग चलेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षिका डॉक्टर स्नेहलता द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत एवं उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है। गांधी के आदर्श पर चल कर ही समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म किया जा सकता है। महाविद्यालय की बी0 ए0 संकाय के छात्राअध्यक्ष एवं छात्रा अध्यापिकाओ ने क्रमशः अपना विचार प्रस्तुत किया निर्णायक मंडल के द्वारा घोषित प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्राअध्यापक एवं छात्रा अध्यापिका को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर शशी भूषण तिवारी, विनय मिश्रा, ममता पांडे, उमा मिश्रा, लव कुमार रत्ना, मनोज जयसवाल, चंद्रमणि पांडे, मनीष पांडे आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं