ग्रामीणों की समस्याओं सुनकर अधिकारियों को गांव में कैम्प लगाकर निस्तारण के दिये निर्देश
सोमवार को ए0डी0ओ0 पंचायत, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण व लेखपाल सहित अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी गांव में ही कैम्प लगाकर पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय सहित अन्य योजनाओं का कराये आवेदन
अभियान चलाकर चकरोड से कब्जा हटवाकर लेखपाल कराये खाली
मीरजापुर 17 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज पटेहरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कन्हईपुर में गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण के दृष्टिगत जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। तथा मौके पर समस्याओं के समाधार के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन चैपाल में जिलाधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये ग्रामीणों से उसके बारे में एक-एक कर जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्रामीणों राशन समय से मिलने, सी0सी0 रोड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास आदि सुविधाए पूर्व में जिसे मिला है
उसे पूर्ण होने की बात कही। गांव की महिलाओं के द्वारा गांव में वंचित लोगो को शौचालय व कतिपय वृद्धावस्था, विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी समाज कल्याण, सम्बन्धित गांव के लेखपाल सहित, खण्ड विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया कि दिनांक 19 जून 2023 सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे से सांय 05 बजे तक गांव में ही कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियो का आवेदन कराये तथा यदि आनलाइन आवेदन करना हो तो यही मौके पर उनसे आनलाइन आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने
ग्रामीण महिलाओं व नागरिको से कहा कि जिसे पास शौचालय नही हैवे सोमवार को अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर आये तथा 60 वर्ष से अधिक आयु गरीब व्यक्ति जिन्हंे वृद्धवस्था पेंशन नही मिल रहा है वे आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र लेकर इसी प्रकार विधना पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति तथा पति के मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर सोमवार को इसी स्थान पर आये उन्हें योजना से लाभान्वित कराने के लिये आनलाइन आवेदन कराया जायेगा। लेखपाल को निर्देशित करते हुये कहा कि सोमवार को लगाये जाने वाले कैम्प उपस्स्थित रहकर आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन कराये तथा उसे प्राथमिकता के
आधार बनाकर सम्बन्धित को उपलब्ध करा दें। इसी प्रकार सहायक विकास अधिकारी पंचायत विधवा पेंशन हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र मौके पर बनाना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों के द्वारा चकरोड के कब्जा की शिकायत पर सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित किया गया कि गांव में अभियान चलाकर चकरोड से कब्जा हटवाते हुये खाली कराये तथा यह भी सुनिश्चित करे कि जिस सरकारी भूमि पर कियी के द्वारा अतिक्रमण किया गया हो उसे चिहिन्त करते हुये खाली करायें। आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान कन्हईपुर की गर्भवती महिलाओं के द्वारा पोषण सामाग्री मिलने की बात कही गयी परन्तु पास मजरे परसिया के महिलाओं के द्वारा पोषण आहार न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कड़ी चेतावनी देते हुये सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि सभी मजरों की महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेें आगे
शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एम0डी0एम0 के बारे में कक्षा-3 छात्रा कुमारी प्रतीक्षा सामने दिखी जिलाधिकारी के पूछने पर उसने बताया कि एम0डी0एम0 खाना प्रत्येक दिन अलग-अलग मिलता है तथा सभी अध्यापक स्कूल में पढ़ाने आते हैं।
जन चैपाल मंे कन्हईपुर गांव के विकास के बारे में जानकारी देते हुये परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा जिलाधिकारी को बताया कि 2909 जन संख्या वाले इस गांव में 1612 अनुसूचित जन जाति समुदाय की जन संख्या हैं ग्रामीणो का मुख्य व्यवसाय, कृषि, पशु पालन कालीन बुनाई व मजदूरी हैं। ग्राम पंचायत में एक प्राथमिक विद्यालय, एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय हैं। गांव में विद्युतीकरण से संतृप्त हैं, ग्राम पंचायत में ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित हैं। ग्राम पंचायत में पेयजल हेतु 60 हैण्डपम्प तथा एक पानी की ओवरहेड टेैंक बनाया गया हैं। ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्मित हैं राशन की दुकानों से राशन नियमित रूप से मिलने की बात कही गयी। पात्र गृहस्थी के 462, अन्त्योदय के 75 कार्ड बनाये गये हैं। मुख्य सड़क से 3.50 किलोमीटर ग्राम पंचायत सम्पर्क मार्ग से जुड़ा हैं। विद्युतीकरण के तहत पूर्व में 154 कनेक्शन धारक है तथा वर्तमान में 200 नये कनेक्शन दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कुल निर्मित 418 शौचालय शत प्रतिशत पूर्ण हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत कुल 19 लाभार्थियों केा लाभान्वित किया गया हैं 18 पूर्ण तथा एक आवास प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री आवास वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत 04 लाभार्थियो को लाभान्वित करते हुये शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका हैं तथा 2023-24 में 05 लाभार्थियों के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रस्तावित किया गया हैं।आजीविका मिशन के अन्तर्गत कुल स्वंय सहायता समूह का गठन कर उन्हे योजना से
लाभान्वित किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत वृद्धावस्था के 61, निराश्रित महिला के 39 तथा 06 दिव्यांग पेंशनरों को लाभान्वित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कराकर गांव में जन कल्याणकारी योजनाओं से जो भी लोग वंचित है और पात्र हो उन्हे आवेदन कराकर योजना का लाभ दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी
श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।