समाचारगांव को सैनिटाइज करा कर बांटा गया मास्क, मिर्जापुर

गांव को सैनिटाइज करा कर बांटा गया मास्क, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्जापुर,
कोविड-19 सुरक्षा जागरूकता व बचाव कार्यक्रम के तहत रायपुर पोख्ता गांव में ग्राम प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला से अनुमति प्राप्त करके लगभग 3000 आबादी वाले ग्राम सभा के प्रत्येक गलियों को सेनीटाइज किया गया। प्रधान प्रतिनिधि राम सागर शुक्ला उर्फ बंशी के नेतृत्व में धोबही बस्ती पासी बस्ती व गांव के लगभग 200 लोगों को मास्क वितरित करते हुए आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी और स्वच्छता पर विशेष रूप से बताया गया ।कार्यक्रम के पांचवें दिन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त समिति संरक्षक कुलदीप शुक्ला अध्यक्ष अनुराग आनंद शुक्ला के आदेशानुसार कार्यों का विभाजन करते हुए संजय कुमार आरोग्य सेतु की जानकारी दी।बालकरन यादव राज्यपाल पुरस्कृत आवेदित जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने लोगों को मास्क देते हुए इसकी उपयोगिता बताई, और अगस्त मुनि उपाध्याय राष्ट्रपति पुरस्कृत एच डब्ल्यू वी स्काउट ने लोगों को स्वच्छता संबंधित जानकारी देते हुए गांव वासियों को गज की दूरी के नियमों के पालन की जानकारी दी। इस प्रकरण में सहयोग करने वाले बिनानी कॉलेज के रोवर रेंजर शिखा दुबे व भारती गुप्ता द्वारा घर पर तैयार मास्क प्रदान किया । रोवर रितेश सदानंद दीपक विनीत विवेक सत्यदेव आदि ने राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत रघु नारायण द्विवेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।इस कार्यक्रम की प्रशंसा प्रोफेसर बी सिंह,डॉ रेखा पाठक व राष्ट्रपति समिति के सभी सदस्यों ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं