गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसकी बहन उम्र-21 वर्ष को भगा लिया गया -MIRZAPUR

19

आज दिनांक 12.03.2020 को दोपहर थाना चील्ह क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना चील्ह पर उपस्थित होकर तहरीर दिया गया कि दिनांक 02.03.2020 को समय 20.00 बजे उसके गांव से ही, उसी के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसकी बहन उम्र-21 वर्ष को भगा लिया गया है, इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-23/2020 धारा 366 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।