जब कुछ करने का जज़्बा हो तो सफलताए अपने आप कदम चूमती है यह कहावत छानबे छेत्र के अनुराग यादव पर भी सटीक बैठती है गांव में रहकर भी की जा सकती है बेहतर पढ़ाई |छानबे क्षेत्र के किसान परिवार का लड़का अपनी मेहनत के बल पर आईआईटी जेई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनुराग यादव पुत्र रामजश् यादव निवासी परमानपुर गौरा कड़ी मेहनत करके आईआईटी जेई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।परिणाम घोषित होने के बाद सफलता मिलने पर परिवार ही नही सम्पर्की लोग भी बधाई देने पहुंचे थे ।अनुराग गांव में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था ।इसी सत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । आई आई टी जेई मेंस में भी अपना स्थान बनाया इससे यह लगता है कि बच्चे गांव में रहकर भी बेहतर पढ़ाई कर सकते है। वार्ता दौरान अनुराग ने बताया अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है ।
गांव में रहकर आईआईटी जेई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5