समाचारगांव में हिन्दू मुस्लिम में विवाद हो गया- गलतफहमी

गांव में हिन्दू मुस्लिम में विवाद हो गया- गलतफहमी

जनपद मीरजापुर थाना कछवा अन्तर्गत दिनांक 21.01.2018 को कालर घनश्याम ने बताया कि बजहा गांव में हिन्दू मुस्लिम में विवाद हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1075 तत्काल मौके पहुची तो देखा कि मौके पर लगभग 150 व्यक्ति मौजूद है, और आपस में एक दूसरें पर आरोप लगाते हुए किसी विवाद को और बढा रहे हैं । इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए उक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए जानकारी की गयी तो पता चला कि विपक्षी सिकन्दर अन्सारी नि0 बजहा ने बताया कि मेरे घर में कुत्ता घुस गया था, उसी केा भगानें के लिए मैनें पत्थर से उसको मारा तभी पत्थर कुत्ते केा न लगकर सामनें वाले घर में कालर घनश्याम दास को लग गया, जिसके गलतफहमी में कालर की तरफ से भी लोगों ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके से जुटी भीड़ को हटाया गया एवं दोनो पक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थानें केा सुपुर्द किया गया । पीआरवी के उक्त तत्परता से एक बड़ी घटना को होने से रोका जा सका।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं