वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453 82 1310,
दिनांक 19.04.2021 को समय लगभग 16.30 बजे थाना चुनार के चौकी सक्तेशगढ़ अंतर्गत ग्राम दुबरा पहाड़ी के नीचे (बहद ग्राम कुबा खुर्द) के पास चुनार की तरफ से राजगढ़ की ओर जा रहे मो0सा0 संख्या यूपी 65 जेसी 2532 सवार उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह चौकी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर पीएनओ- 810890163 (निवासी ग्राम सरवनडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर) का विपरीत दिशा से आ रही मो0सा0 यूपी 63 एडी 0751 के चालक द्वारा टक्कर मार देने से उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह घायल हो गये, और उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आ गयी, स्थानीय नागरिकों की सूचना पर चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह को सीएचसी चुनार (चचेरी मोड़) ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेन्टर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया, जहाॅ पर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह के परिजन भी आ गये, उपचार के उपरान्त परिजन घायल उ0नि0 को लेकर एपेक्स हास्पिटल वाराणसी ले गये जहाॅ उपचार के दौरान उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।