समाचारगाड़ी का फिटनेस रखे बिल्कुल फिट, सड़क पर यातायात बाधित होने पर...

गाड़ी का फिटनेस रखे बिल्कुल फिट, सड़क पर यातायात बाधित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई -मिर्जापुर

*दिनांक – 18.04.2022*
*जनपद मीरजापुर ।*
प्रायः देखने में आ रहा है कि शास्त्री ब्रिज पर ट्रक आदि वाहन खराब हो जाते हैं जिससे ब्रिज पर आवागमन बाधित होता है और जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है । इसी प्रकार आज दिनांक 18.04.2022 को सुबह ट्रक ( वाहन सं0- UP 62 AT 2828 ) स्थान – पुराना बाडा , चील्ह के पास ओवरलोड होने के कारण क्षतिग्रस्त हुई और जाम लगने लगा, इस पर *पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार वर्मा* द्वारा आदेशित परिवहन विभाग मीरजापुर व यातायात विभाग द्वारा उक्त वाहन का सम्बन्धित धाराओं में विधिक कार्यवाही की गयी । भविष्य में भी ऐसे वाहन जो मोटर मालिक की लापरवाही से खराब होकर यातायात बाधित कर आमजनमानस को परेशान करेगें उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं