समाचारगाली गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा कायम...

गाली गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा कायम ,मिर्जापुर

आज दिनांक 26.07.2020 को थाना हलिया पर वादी राजधर पुत्र जग्गीनाथ कोल निवासी परसिया मुडपेली थाना हलिया मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी की उसी के गांव निवासी रामकृपाल पुत्र उदललाल, भाईलाल पुत्र उदयलाल,रामसुचित पुत्र उदललाल, उदयलाल पुत्र तेजई द्वारा दिनांक 25.07.2020 को जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए जाति सूचक शब्दों करके उसके व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की गयी है, इस संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-140/2020 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध एससी,एसटी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं