मीरजापुर जीआरपी पुलिस ने इलाहाबाद जीआरपी लाइन में तैनात कांस्टेबल को उसके 2 साथियों के साथ किया गिरफ्तार। नकली पिस्टल के साथ ब्रम्हपुत्र डाउन 4056 मेल में सब इंस्पेक्टर बनकर, कर रहे थे अवैध वसूली ।यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ की मदद से जीआरपी ने पकड़ा ।
-दिल्ली से ब्रम्हपुत्र को जा रही ट्रेन ब्रम्हपुत्र 4056 डाउन मेल के s6 के बर्थ संख्या 61 व 62 पर यात्रा कर रहे यात्रियों ने 182 नम्बर पर शिकायत कर खुद को जीआरपी का दरोगा बताकर अपने दो साथियों के साथ यात्रियों को डरा धमकाकर वसूली किये जाने की शिकायत की । शिकायत मिलने पर मीरजापुर की आरपीएफ ट्रेन रुकने पर ट्रेन के डिब्बे में पहुंची जहाँ जीआरपी कांस्टेबल ईश दत्त यादव अपने दो साथियों सुनील केशरवानी व माइकल सोनी निवासी कटरा कोतवाली के साथ पकड़ा गया ।गिरफ्तार कांस्टेबल के पास से एक नकली पिस्टल बरामद हुयी है जिसे दिखाकर वह यात्रियों को धमकाता था ।पकडे गये तीनो आरोपियों को जीआरपी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है |-
REPORT BY–RAMLAL SAHANEE
गिरफ्तार कांस्टेबल के पास से एक नकली पिस्टल बरामद हुयी है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5