कछवां/ मीरजापुर*
कछवां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात में हुए चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर ढो़ल बाजे के साथ जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया और कार्यालय पर आतिशबाजी किया और लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जताया। इस औसर पर योगेंद्र नरायन सिंह,सोनू गुप्ता, सत्यम ऊमर वैश्य, राजेश जायसवाल,संदिप सिंह, गोपाल सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, राकेश सिंह, दिपक उपाध्याय, बृजेश गुप्ता,हर्षित सिंह, शेखर उपाध्याय, धम्रेंद्र सरोज,आदी कुछ इस तरह खुशी जाहिर कीए।
होम समाचार