समाचारगुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य - मण्डलायुक्त

गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य – मण्डलायुक्त

मीरजापुर, 09 जनवरी, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल ने सभी कार्यदायी एसेंसियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए ताकि उसकी उपयोगिता काफी दिनों हो सके। आयुक्त आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिले के मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्या, एवं कर रकेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार न होने से तीनों जिले के मुख्य ििचकित्साधिकारी को निर्देशिर्त करते हुये कहा कि सभी विकास खण्ड व तहसील मुख्यालयों सहित ऐसे स्थानों पर होर्डिग लगायी जाये जहां पर जनमानक का अवागन अधिक हो। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रचार-प्रचार कराया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेते हुये आयुक्त ने कहा कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारी व उनके अधीनस्थ अधिकारी प्रथमि स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मानक के अनुसार निरीक्षण करें तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ आवश्यक दवइयों की उपलब्धत सुनिश्चत करायें। कुत्ता काटने की दवा न होने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर व भदोही को निर्देशित किया कि सम्बंधित एजेंसी से वार्ता कर तत्काल उपलब्धता सुनिश्चत करायें। किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लेना पडे। टीकारण व वन में सोनभद्र की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त हुये मीरजापुर व भदोही को और प्रगति बढाने का निर्देश दिया गया। वेक्टर जनित रोग में जनपद भदोही के कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति लाने का निर्देष दिया गया। आई0ती0आर0एस0 के प्रार्थना पत्रों को और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिये गये। अधूरे निूर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के लिये सभी एजेसिंयों को निर्देशित करते हुये समय पर पूर्ण करने का निर्देष दिया। बताया गया कि जनपद सोभद्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण सापेक्ष एक हैण्डओवर हो चुका है शेष तीन फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी जाने वाली छात्रवुत्ति, , वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन की भी समीक्षा की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में समय से धनराशि भेजने का निर्देश दिया गया। मृदा कार्ड वितरण में जनपद भदोही के कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समग्र गांवों को संतुप्त करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास में भदोही में क्ष्तिीय निर्गत न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मीरजापुर में अवशेष 09 लाभार्थियों को द्धितीय किस्त भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधान ग्रामीण आवास, अमृत योजना, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, पाइप पेयजल योजना, आदि की समीक्षा की गयी। जिसमें पाइप पेयजल योजना में बताया गया कि जनपद मीरजापुर में दाू पूर्ण रूप् से तथा 10 आंशिक रूप् से पूर्ण कराते हुये पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान कृषि, खाद, बीज की उपलब्धता, सिंचाई, नहरांें की सफाई, आदि की समीक्षा की गयी। आयुक्त ने कहा कि सभी कार्यो में तेजी लाकर समय से पूर्ण करायें तथा नये कार्यो को तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर पिंयका निरंजन, व सोनभद्र, मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर रेंज, संयुक्त विकास आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं