सरकार की कोशिश है कि हर आवश्यक बंधुओं को एक मजबूत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाय ।इसके कड़ी में जहां लाखों, लाख लोगों ने इसका लाभ लिया तो वही अन्य परिवारों की तरह एक परिवार इस योजना से वंचित है। पीड़ित परिवार की महिला ने सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए पत्रकार से वार्ता के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त की। अपेक्षा किया कि संबंधित अधिकारी उनकी बातों को सुनेंगे उनकी पीड़ा को महसूस करेंगे और उनके दुर्दशा को देखेंगे। तब शायद उनके दिन अच्छे आ सकते हैं ।पीड़ित महिला ने कहा की गुफाओं में रहने को मजबूर हम और हमारा परिवार आज गुफाओं को ज्यादा महफूज मानने पर मजबूर है। रहने को गिरहर झोपड़ी मैं एक बार किसी प्रकार से जान तो बच गई लेकिन अब घर के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं हो रही है। लिहाजा किसी गुफा की तलाश ही करनी पड़ेगी, जब तक विकास का दावा की जिम्मेदारी संभाले अधिकारियों की नजर हमारी समस्या पर ना पड़े। मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर पाल बस्ती की महिला आज भी सरकारी योजना से वंचित है ।जबकि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार के टीम जनपद में सक्रिय होने का दावा करती है।
होम समाचार