समाचारगुमराह करने पर प्रधानाध्यापक व अनुपस्थित अध्यापक पर कार्यवाही के निर्देश-जिलाधिकारी

गुमराह करने पर प्रधानाध्यापक व अनुपस्थित अध्यापक पर कार्यवाही के निर्देश-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 18 दिसम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज दोपहर लगभग 02 बजे कलेक्ट्र््रेट से निकल सीधे पं0 दीन पं0 मदन मोहन मालवीय प्राथमिक विद्यालय/जूनियर हाई स्कूल फतंहा/मोर्चाघर तदुपरान्त दयानन्द प्राथमिक विद्यालय विशुन्दरपुर में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया।

थ्नरीक्षण के समय फतंहा प्राथमिक/जुनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापिका विद्यावती कुमारी ने बताया कि स्कूल में कुल चार अध्यापक तैनात है, जिसमें सहायक अध्यापिका अंजू श्रीवास्तव बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पायी गयी। मौके पर प्रधाध्यापिका विद्यावती कुमारी, सहायक अध्यापक वीरभानु सिंह, एवं सहायक अध्यापक नौशाद आलम उपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के समय अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक व जूनियर में मिलाकर कुल 115 बालक व 140 बालिका का नमांकन किया गया है। आनलाइन पठन-पाठन के लिये 23 छा़त्रों का वाट्शएप ग्रुप बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान 14 दिसम्बर के बाद दिनांक 15, 16, 17 एवं 18 दिसम्बर को आनलाइन पझाई न किये जाने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा कार्यालय से रीडिंग के लिये चैप्टर नहीं भेजा गया है, परन्तु जिलाधिकारी द्वारा तत्कल बेसिक शिक्षा अधिकारी के माबाइल पर जानकारी प्राप्त करने पर बी0एस0एस0 द्वारा बताया गया कि प्रति दिन सभी स्कूलों में रीडिंग चैपटर भेजा जा रहा है, जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा स्वयं जिलाधिकारी से ढूठ बोलने व प्रशासन को गुमराह करने पर प्रधानाध्यापिक एवं अनुपस्थित सहायक अध्यापिका के विरूद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही जाये। निरीक्षण के समय बताया गया कि स्कूल में शौचालय है परन्तु दिव्यांग शौचालय नहीं है, किचेन शेड है, फर्स पर मार्बल न होकर सीमेट का फर्स बनाया गया है।

दयानन्द बेसिक प्राथमिक विद्यालय विशुन्दरपुर के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक उपस्थित पाये गये उनके द्वारा स्कूल में रंगाई-पोताई करायी जा रही थी। प्रधाध्यापक ने बताया कि स्कूल में उनके आलवा अन्य कोई अध्यापक की तैनाती नहीं है। स्कूल में हैण्डपम्प नहीं है, हैएडवाश बनाया गया है परन्तु पानी की आपूर्ति न होने से बन्द है। कक्षाओं में फर्स सीमेन्टेड का है, किचेन शेड है, स्कूल में बिजली कनेक्शन है। स्कूल में कुल 47 छात्र एवं 57 छात्राओं का नामांकन है। दीक्षा एप का उपयोगी किया जा रही है, आन लाइन पझाने के लिये छात्रों का वाट्श्एप ग्रुप नहीं बनाया गया है जिसे तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। स्कूल के बाउड््रीवाल कम्पोजिट प्लाम से बनवाने का निर्देश दिया गया। रसोइयों से वार्ता के दौरान बताया गया कि उनका मानदेय सितम्बर माह तक प्राप्त हो गया है। प्रधाध्यापक द्वारा बताया गया कि कम्पोजिट ग्रांड में इस वित्तीय वर्ष में कुल 50,000 रू0 की धनराशि प्राप्त है। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को निेर्दशित करते हुये कहा कि स्कूल समय से आये तथा छात्रों को आन लाइन पढाई सुनिश्चित करायें अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं