मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
गुमशुदा अभय त्रिवेदी पुत्र अनिल त्रिवेदी ग्राम भैंसा थाना कछवा जिला मिर्जापुर उम्र 29 वर्ष जो अपने घर से दिनांक 29/ 2/20 को लापता थे, जिसके संबंध में गुमशुदगी दिनांक 21/3 /20 को समय 12:10 बजे रपट नंबर 22 थाना कछवा जिला मिर्जापुर गुमशुदा की मां चंचला देवी पत्नी अनिल कुमार द्विवेदी के तहरीर पर पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा मंदबुद्धि का था, आज दिनांक 24/8/20 को उपनिरीक्षक रामदुलार चौकी प्रभारी भैंसा थाना कछवा जिला मिर्जापुर मय हमराह हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौर्य मुखबिर की सूचना पर पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए ग्राम कोट गांव थाना खखरू जिला फतेहपुर से गुमशुदा अभय द्विवेदी को वापस लाकर पिता अनिल कुमार द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय भागवत प्रसाद द्विवेदी को सही सलामत सुपुर्दगी में दिया गया।
गुमशुदा अभय को 6 महीने बाद फतेहपुर जिला से किया गया बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5