समाचारगुमशुदा दो बहनों में एक की लाश व दूसरे को सलामत मिर्जापुर...

गुमशुदा दो बहनों में एक की लाश व दूसरे को सलामत मिर्जापुर पुलिस ने किया बरामद

दिनांक 01.10.2020 को समय करीब 04.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरूहिया निवासी दीलीप सिंह की दो पुत्रियां 1- अंजली उम्र करीब 15 वर्षीय व 2- नन्दनी उम्र करीब 10 वर्षीय जो घर से बाजार सब्जी लेने निकली थी वापस घर नही आयी । उक्त के सम्बन्ध में पिता दीलीप द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत किया गया था पुलिस द्वारा काफी खोजबीन व तलाश के बाद रात्रि में अंजली उम्र करीब 15 वर्षीय को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा दूसरी पुत्री की बरामदगी हेतु पुलिस प्रयासरत थी कि आज दिनांक 02.10.2020 को समय करीब 08.15 बजे थाना प्रभारी पड़री को धौरा रेलवे क्रासिंग के पास एक अज्ञात लड़की का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पड़री मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे, शव का शिनाख्त नन्दनी पुत्री दीलीप के रूप में हुई है प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर अंग-भंग होने से मृत्यु प्रतीत हो रही है मृत्यु के वास्तविक कारण के बारें में जानकारी हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया गया । मौके पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद है, अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं