समाचारगृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाश्ते और खाने का इंतजाम मानक के अनुरूप...

गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाश्ते और खाने का इंतजाम मानक के अनुरूप – जनरल मैनेजर



मिर्जापुर में जब भी विशिष्ट या अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन होता है तब तब उनके स्वागत, भोजन ,नाश्ता का इंतजाम के लिए सिर्फ एक ही नाम कोणार्क ग्रैंड होटल का आता है ।कोणार्क ग्रैंड होटल के जनरल मैनेजर अनंत शाह ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों गृह मंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में महारत हासिल कर चुके कोणार्क ग्रैंड होटल अपने आप को भी गौरवान्वित महसूस करता है ।अनंत शाह ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में भी विश्व स्तरीय स्वाद की व्यवस्था गुणवत्ता और भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नाश्ता और भोजन का प्रबंध कोणार्क ग्रैंड होटल कराता आ रहा है ।जनपद मिर्जापुर में कोणार्क ग्रैंड होटल के द्वारा न सिर्फ व्यक्तिगत मेहमानों का पूरा ख्याल रखा जाता है बल्कि राजकीय, राष्ट्रीय व शासकीय मेहमानों का भी ख्याल निर्धारित मानक के अनुरूप होटल करता रहता है। जनपद मिर्जापुर के कोणार्क ग्रैंड होटल के विशेष इंतजाम की चर्चा समूचे उत्तर प्रदेश में होती है ।होटल के जनरल मैनेजर ने बताया कि कोणार्क ग्रैंड होटल मेहमानों के स्वागत के लिए हर संभव प्रयास करती है ।कई संस्थानों जिसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के तरफ से भी होटल को विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए पुरस्कृत हो चुका है ।कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत भी होटल आए हुए मेहमानों का पूरा ख्याल रखता है ।अपने लजीज व्यंजन और मेहमानों के भरपूर विशेष स्वागत के लिए मशहूर कोणार्क ग्रैंड होटल में बार की भी सुविधा उपलब्ध होने से शौकीन लोगों के लिए पहली पसंद बताया जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं