समाचारगृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की, की गई समीक्षा...

गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की, की गई समीक्षा मिर्जापुर


*मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गृहमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद मीरजापुर प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश—*
0गृह मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद मीरजापुर में दिनांक 01.08.2021 को प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 31.07.2021 को मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता पूर्वक व मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने, समस्त ड्यूटीयों, रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर , सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटीयों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । सभी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को उनके ड्यूटी स्थल पर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर विस्तृत निर्देश दिया गया । सेफ हाउस, हेलीपैड, रूट व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तत्पश्चात् सुरक्षा व्यवस्था लगा सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा रिहर्सल किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर, चुनार, लालगंज व ऑपरेशन सहित गैर जनपद से आये हुए के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं