*थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा दिनांकः31.05.2023 को थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-73/2023 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम में बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांकः30.06.2023 को थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 03 अभियुक्तों
1.सुग्रीव कोल पुत्र अयोध्या कोल निवासी चौखडा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर 2.पप्पू यादव पुत्र बडक यादव 3.सुकालू यादव उर्फ सूरेश पुत्र रामचन्द्र उर्फ पग्गल यादव निवासीगण चौखडा पहाडी थाना राजगढ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा गोवंश पशुओं की तस्करी जैसे
गम्भीर अपराध किये जाते रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना राजगढ़ पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
प्र0नि0 राजगढ राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम।
उ0नि0 भरत राय थाना राजगढ मय पुलिस टीम।