छानबे गैपुरा चौकी में सीज कर खड़ी ट्रक जल कर राख गैपुरा चौकी में जिगना थानाध्यक्ष व गैपुरा चौकी ने बिगत 14 मार्च को ओवर लोड गाडी को पकड़ कर खनन विभाग व परिवहन विभाग को सूचित किया था ।जिसमे 10 गाडी सीज की गई थी ।आज रात लगभग 2बजे अबूझ ढंग से ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते ट्रक जल कर राख हो गई।ट्रक अभिषेक कस्ट्रक्सन कम्पनी के अभिषेक उर्फ प्रिंस सिंह का है ।ट्रक मालिक ने कहा कि चौकी के लोग जानबूझ कर फुकवा दिए है । जब कि चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय छुट्टी पर है ।प्रभारी बिंध्याचल इस्पेक्टर जयलाल ने मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिए ।और पुछेने पर बताये की यह जांच का विषय है ।जांच चल रही जल्द ही पता लगा लिया जाएगा
गैपुरा चौकी में सीज कर खड़ी ट्रक जल कर राख-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5