*1. थाना चुनार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.06.2024 को वादी रामबली पुत्र राजकुमार निवासी बरगवां थाना चुनार जमपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पैसे की लेनदेन की बात को लेकर वादी की पत्नी की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-188/2024 धारा 304,452 भादवि, 3(2)(va) SC/ST Act. व 7 CLA पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता 1. रमजान अली, 2. नफीसा बेगम निवासीगण बरगवां थाना चुनार जनपदम मीरजापुर व 3. शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोलू निवासी दाढ़ीराम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना हलिया पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.06.2024 को वादी कृपाशंकर पुत्र पन्नालाल मौर्या निवासी परसिया खुर्द थाना हलिया जमपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाकर बाइक को टक्कर मारने जिससे वादी के घायल हो जाने व वादी की माता की मृत्यु कारित होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-66/2024 धारा 304ए,337,279 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी हलिया को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.06.2024 को थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह थाना हलिया मय पुलिस टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त फुलचन्द्र उर्फ लहरू पुत्र लवलेश सोनकर निवासी हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 64/2024 धारा 304,34 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-03
थाना चिल्ह-03
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-01
थाना लालगंज-02
थाना राजगढ़-01
गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5