समाचारगैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार


*1-* मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.05.2021 को थाना कोतवाली देहात पर ग्राम शाहपुर चौसा निवासी सुलेमान(वादी) द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी) पत्नी व पुत्रों के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी के पुत्र समसुद्दीन की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में गैर इरादतन हत्या व अन्य भादवि की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई । जिसकी विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 20.05.2021 को उ0नि0 रामबचन यादव, उ0नि0 मेराज खां व उ0नि0 मो0 अकरम खां मय हमराह हे0का0 शशिकान्त यादव, का0 अंगद राम व का0 विजय यादव द्वारा अभियुक्त 1-महेन्द्र पुत्र पन्नालाल, 2-विकेश उर्फ विक्की पुत्र पन्नालाल, 3-महेन्द्र कुमार पुत्र मेवालाल, 4-संतोष उर्फ नन्हकू पुत्र फूलचन्द्र, 5-दिनेश पुत्र सोमारू निवासीगण चिन्दलिखदूबे थाना को0देहात मीरजापुर को कतरन पहाड़ी मोड़ के पास से समय 04.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा— *01*
थाना को0देहात— *04*
थाना कछवां— *01*
थाना चुनार— *02*
थाना अदलहाट— *03*
थाना अहरौरा— *03*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं