*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 08.06.2021*
*1-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 18.05.2021 को थाना कोतवाली देहात के ग्राम मरमा अमोई निवासी नन्दलाल खटिक द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय स्वयं(वादी) के साथ गाली गलौज करने तथा मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी की मृत्यु के उपरान्त विवेचना के दौरान गैर भादवि की सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई थी । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 07.06.2021 को उ0नि0 मु0मेराज खां मय हमराह उ0नि0 रामदयाल सिंह, हे0का0 शशिकान्त यादव, का0 श्रवण कुमार, का0 संदीप कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त 1-गोलू खटिक उर्फ संदीप पुत्र छोटेलाल, 2-रंजीत खटिक पुत्र छोटेलाल, 3-राजेश खटिक पुत्र हरीलाल, 4-बडेलाल खटिक पुत्र लालमनी निवासीगण भस्मा अमोई थाना को0देहात मीरजापुर को भुजवा की चौकी तिराहा से समय 18.15 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01.225 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01.225 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 07.06.2021 को उ0नि0 भरत राम प्रजापति व उ0नि0 सुरेश यादव मय हमराह हे0का0 बृजबिहारी राय, हे0का0 रामप्यारे चौधरी व का0 दुर्गेश खरवार, रि0का0 सत्येन्द्र कुमार के साथ क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मड़िहान बाजार स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास से अभियुक्त पाड़े कोल पुत्र स्व0 रामनरेश कोल निवासी मरचा थाना मड़िहान मीरजापुर को 01.225 किग्रा अवैध गांजा के साथ के साथ समय 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 06.06.2021 को थाना हलिया क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरुद्ध, वादी की नाबालिग चचेरी भतीजी के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.06.2021 को उ0नि0 भरतलाल पाण्डेय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज मय हमराह हे0का0 उमेश यादव व हे0का0 अशरफ खां द्वारा वांछित अभियुक्त आजाद खां पुत्र खलीफ खां निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर को महेशपुर ओवर ब्रिज के पास से समय 07.40 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-04
थाना को0कटरा-04
थाना विन्ध्याचल-04
थाना चील्ह-06
थाना कछवां-01
थाना पड़री-03
थाना हलिया-05
थाना जमालपुर-02