समाचारगैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —

*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांकः25.08.2023 को उप-निरीक्षक सुरेश राम मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी ज्ञानेश्वर पाठक पुत्र स्व0हरि प्रसाद निवासी तिवरानी टोला थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः25.08.2023 को उप-निरीक्षक शिवप्रकाश राय व उप-निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी1.भइयन गिरी, 2.श्यामा गिरी निवासी अष्टभुजा मंदिर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —
थाना लालगंज जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.08.2023 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलरा पटेहरा निवासिनी सपना सिंह पत्नी उमेश कुमार सिंह द्वारा लिखित तहरीर बावत की बहन के पति के विरुद्ध वादिनी की बहन को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-224/2023 धारा 498ए,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । घायल महिला की मृत्यु हो जाने के उपरान्त थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग में 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः25.08.2023 को उप-
निरीक्षक सदानन्द सिंह चौकी प्रभारी लहंगपुर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-01
थाना पड़री-02
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-01
थाना मड़िहान-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं