गैवी घाट निवासी पूनम निषाद के घटना के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार -मिर्जापुर

205

*आज दिनांक 15.12.2019 को ज्ञात हुआ कि पूनम निषाद पत्नी राम मूरत हाल पता गैबीघाट थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर जली अवस्था में स्थानीय निवासियों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करायी गयी है, पुलिस द्वारा प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो विदित हुआ कि उक्त महिला की पुत्री द्वारा उसके विरुद्ध थाना कोतवाली कटरा पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर अवयस्क लड़की को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर पक्का पोखरा में दिनांक 02.12.2019 को बाल कल्याण समिति के आदेश पर दाखिल कराया गया, और वर्तमान में भी वह वहीं रह रही है, जिसको लेकर पूनम निषाद अत्यंत छुब्ध थी तथा अपनी लड़की को भगाने एवं बरगलाने का आरोप अपने पड़ोसियों रहीम व करीम पुत्रगण अजीजुर्रहमान पर लगाती थी, पूनम निषाद का कहना है कि दिनांक 14.12.2019 को रात्रि में 10:00 बजे के लगभग जब वह दवा लेने जा रही थी तब रहीम व करीम ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल व जलती माचिस फेंक दिया, जिससे वह जल गई जबकि मोहल्ले वालों का कहना है कि अवसाद में क्रोध वश उक्त महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया था, उक्त महिला लगभग 16 से 17% जली अवस्था में जिला अस्पताल में चिकित्साधीन है, पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना को0 कटरा में मु0अ0सं0-333/19 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है।*