समाचारगैस सिलेंडर फटने से गृहस्ती का सामान हुआ खाक बाल-बाल बचे लोग,...

गैस सिलेंडर फटने से गृहस्ती का सामान हुआ खाक बाल-बाल बचे लोग, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9483 1310,
गैस सिलेंडर फटने से गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट, बाल-बाल बचे लोग*

मिर्जापुर।विंध्याचल थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में मंगलवार को गैस सिलेंडर फटने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। वहीं रसोईघर में किसी के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बैसपुर मजरे के मोईनुद्दीन ने बताया कि सुबह किचन रूम में भीषण धमाका हुआ। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सिलेंडर फटने से कमरे की छत व दीवार दरक गयी। वहीं वर्तन टुकड़ों में तब्दील हो गए थे। गृहणी रुखसाना बेगम ने बताया कि प्रयागराज जिले के मांडा क्षेत्र की एजेंसी संचालकों को गैस रिसाव की सूचना दी गई थी। इसके बाद भी सिलेंडर नहीं बदला गया। गैपुरा पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं