समाचारगोदाम का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी चोरी- नीलम गुप्ता मिर्जापुर

गोदाम का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी चोरी- नीलम गुप्ता मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 24.08.2020 को थाना पड़री पर सचिव नीलम गुप्ता साधन सहकारी समिति कठिनई मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 23.08.2020 को समय 17.00 बजे तक गोदाम में 201 बोरी डी.ए.पी. और 400 बोरी यूरिया का स्टॉक था जबकि सुबह आंकिक प्रमोद राय द्वारा बताया गया कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखी 135 बोरी डी.ए.पी. गायब कर दिया गया है जिसकी कीमत करीब ₹ 155250/- बतायी गयी है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर चोरी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं