
मीरजापुर में गौशाला से गोवंश तस्करी का खुलासा, ग्राम प्रधान समेत तीन गिरफ्तार
मीरजापुर। जनपद में गो-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना संतनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौशाला से संरक्षित गोवंशों की अवैध तस्करी में संलिप्त ग्राम प्रधान समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देश पर जनपद में पशु तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना संतनगर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 09/2026, धारा 3/5a/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और साक्ष्यों के आधार पर ग्राम सोनबरसा निवासी श्याम बहादुर पटेल (ग्राम प्रधान), दिलीप कुमार राम उर्फ सुभाष (निवासी कैमूर, बिहार) और राजेश कोल (निवासी उरुवा, लालगंज) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि ग्राम प्रधान श्याम बहादुर पटेल अपने पुत्र और अन्य गौ-तस्करों के साथ मिलकर ग्राम सोनबरसा स्थित गौशाला से गोवंशों को अवैध रूप से बेचता था। यह भी सामने आया है कि ग्राम प्रधान ने स्वयं को एक राजनीतिक दल का जिला अध्यक्ष बताया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बहादुर पटेल पर पूर्व में भी लालगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं, दिलीप कुमार राम उर्फ सुभाष के विरुद्ध प्रयागराज और सोनभद्र जनपदों में गोवध निवारण अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार, दिनेश कुमार श्रीवास्तव और रामकृपाल यादव सहित थाना संतनगर की पुलिस टीम शामिल रही।















